डीएम एसपी ने बोट पर सवार होकर जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल
बैरिया । जिलाधिकारी बलिया अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक बलिया करन नय्यर शनिवार के साम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गोपालपुर उदईछपरा में एस डी आर एफ के बोट पर सवार/ होकर बाढ़ व कटान पीड़ितों का हाल जाना।
जिलाधिकारी ने ज्यो ही बोट के द्वारा बस्तियों के पास पहुची तब तक मूसलाधार बारिश होने लगा।उस समय भीगने के अलावे कोई दूसरा चारा नही रहा।
जिलाधिकारी ने उदयी छपरा में कटान पीड़ितों का हाल देख स्तब्ध रह गई।कहा कि इस दैविय आपदा में आप लोग अपने को सुरक्षित रखिये सासन प्रसासन के तरफ से हर सम्भव सुबिधा दिया जाएगा।जिलाधिकारी बाढ़ पीड़ितों सेजब कुछ जानना चाहा तब तक मूसलाधार बारिश होने लगी।बारिश के वजह से जिलाधिकारी तुरन्त वापस होकर बलिया के लिए चली गई।
वी चौबे
No comments