धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी का पर्व
मनियर, बलिया । नाग पंचमी का पर्व धुमधाम से शुक्रवार को मनाया गया घर घर लोगो ने नाग देवता की पुजा अर्चना की । वही मनियर थाना क्षेत्र के असना गांव में स्थित रामजीत बाबा के स्थान पर भक्तों ने दूध लावा चढ़ाया। इस स्थान पर नाग पंचमी के दिन भक्तों की काफी संख्या मे जमवाड़ा लगी रही ।पहले मेला मे, कुश्ती -दंगल भी आयोजित किया जाता है लेकिन कोविड-19 महामारी के वजह से इस वर्ष किसी प्रकार का मेला का आयोजन नहीं किया गया । न ही कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया ।भक्तगण आकर लावा दूध चढ़ाएं एवं अपने अपने घरों को प्रसाद लेकर वापस लौट गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल मौजूद रही।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments