चोरी की स्कूटी व दो चाकू के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चितबड़ागांव पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना चितबड़ागांव के प्र0नि0 राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उ0नि0 श्री सूर्यकान्त पाण्डेय मय फोर्स द्वारा अभियुक्त 1.राजू कुमार राजभर पुत्र बुध्दिराम राजभर निवासी ग्राम गौरा थाना फेफना जनपद बलिया 2. महातीम उर्फ छोटक राजभर पुत्र परशुराम राजभर निवासी कुबरी थाना करीमुद्दीन जनपद गाजीपुर को दिनांक 18.08.2021 को रेलवे ब्रिज अण्डर पास शाहापुर सड़क मार्ग ग्राम धर्मापुर से समय करीब 03.25 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चोरी की हुई स्कूटी नं0 UP-60 AQ-0175 व दो अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया । उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना चितबड़ागांव द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।
No comments