Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नागपंचमी पर रेवती में नही निकला महाबीरी झंडा का ऐतिहासिक जुलूस

 


रेवती (बलिया ) नागपंचमी के पर्व पर प्रति वर्ष निकलने वाला महाबीरी झंडा का ऐतिहासिक जुलूस कोविड -19 प्रोटोकॉल के चलते शासन के आदेश पर नही निकाला गया । 

नगर के उत्तर टोला महाबीर स्थान , खुदाद्दीन के अखाड़ा , बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर तथा तुरहा टोली से क्रमशः परंपरागत जुलुस एक साथ नगर भ्रमण करता था । जो इस बार नहीं निकाला गया । सभी अखाड़ों पर हनुमान जी के झंडे की विधिवत पूजा पाठ कर नगर में प्रसाद का वितरण किया गया । इस दौरान बजरंग दल के भोला ओझा , शिवम तिवारी , सोनू पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।


पुनीत केशरी

No comments