विषैले जंतु के काटने से महिला की मौत
बैरिया। दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासिनी रीता देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी कामेश्वर गोड़ की विषैले जन्तु के काटने से शनिवार के दिन मृत्यु हो गई है।
परिजनों ने बताया कि रीता देवी अपने घर में शुक्रवार की रात खाना खाकर चौकी पर सो गई थी। करीब चार बजे सुबह में पैर में चुभन महसूस हुई चुभन से नींद खुल गई। रीता देवी ने परिजनों को बताया कि मुझे किसी जन्टु ने काट लिया। परिजनों ने आनन फानन में सीएचसी सोनबरसा ले गए जहाँ से स्थिति गम्भीर होने पर उसे जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments