Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकरार रखने के संघर्ष समिति ने स्टेशन परिसर में दिया धरना

 



रेवती (बलिया ) हाल्ट घोषित रेवती को रेलवे स्टेशन का दर्जा बरकरार रखने के लिए गुरूवार को स्टेशन प्रांगण में स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति एवं व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान तथा भोला ओझा, ओमप्रकाश कुंवर एवं विरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में लोगो ने धरना दिया।
तीन घंटे बाद पहुंचे मौके पर पहुंचे एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार एवं सीओ बैरिया राजेश त्रिपाठी को मांग पत्र देने के बाद अधिकारी द्वय द्वारा ज्ञापन को जिलाधिकारी के मार्फत रेल मंत्रालय को भेजवाने की  कार्यवाही का आश्वासान मिलने  पर धरना समाप्त हुआ। धरना से पूर्व आंदोलनकारी मिडिल स्कूल स्थित सेनानी स्मारक पर फूल चढ़ाए और उन्हें नमन् किया।सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि इस स्टेशन से इलाके के सेनानियो की यादे जुड़ी है। आजादी से पहले के स्थापित स्टेशन को हाल्ट घोषित करना सेनानियों व क्षेत्रवासियों का अपमान करने के समान है , हम इसे बर्दाश्त नहीं करेगे। यदि  स्टेशन बरकरार नही रखा गया तो आगे हम लोग रेल चक्का जाम करने के लिए विवश हो जायेगे । 


मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर एसएचओ यादवेन्द्र पाण्डेय,एसआई अजय यादव, आरपीएफ के एस आई शत्रुघ्न द्विवेदी,जीआरपी के एस आई मनैजर सिंह,रेलवे के एलआईयू पंचम राम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। सभा को महेश तिवारी, ओंकार नाथ ओझा,पप्पू चौबे,पृथ्वीराज पाण्डेय, शांतिल गुप्ता, रवि उपाध्याय, रामप्रताप तिवारी, अनिल केशरी,भोला केशरी,  पप्पू केशरी आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता बैजनाथ पाण्डेय व संचालन ओमप्रकाश कुंवर मुन्नु ने किया। इस दौरान व्यापार मंडल के राजेश केशरी उर्फ गुड्डू , रमेश मणिक , महेश गुप्ता , अजय केशरी , मुहम्मद अरमान आदि मौजूद रहे ।

पुनीत केशरी

No comments