बाइक आमने सामने टक्कर में युवक की मौत
बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र सेतु पर शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सतनी सराय निवासी विशाल पटेल (26) पुत्र रामाश्रय पटेल बाइक से बलिया की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह जनेश्वर मिश्र सेतु के बीच में पहुंचा कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें विशाल गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दुबहर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments