बलिया के सुरहा ताल का होगा पुनरुद्धार, यूपी और बिहार के विश्वविद्यालयों की पहल
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर, पूसा, बिहार के मध्य बुधवार को सहमति पत्र ( एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। जननायक विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० कल्पलता पांडेय और कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के बीच हस्ताक्षरित इस सहमति पत्र में दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य प्राध्यापकों और छात्रों के आदान-प्रदान के द्वारा शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि लाने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो० रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जननायक विश्वविद्यालय एक नोडल अधिकारी नामित करें। हमारे कुलसचिव और निदेशक, शिक्षा के साथ मिलकर सुरहा ताल के संरक्षण एवं इस पर आधारित रोजगार की संभावनाओं पर योजनाबद्ध कार्य करेंगे। कुलपति प्रो० कल्पलता पांडेय ने ग्रामीण विकास केंद्र शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई और इसके लिए कृषि विश्वविद्यालय की विशेषज्ञता का लाभ लेने की बात की। कहा कि कृषि और वाणिज्य के पाठ्यक्रमों के अध्ययन- अध्यापन पर मेरा बल रहेगा। इस अवसर पर " सुरहा ताल पारिस्थितिकी के पुनरुद्धार और आर्थिक उपयोगिता " विषय पर एक संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो० पीपी श्रीवास्तव ने बताया कि बीते समय में सुरहा के पानी की गुणवत्ता खराब हुई है, जिससे मछलियों की 10 प्रजातियाँ विलुप्त हो गयी हैं। निदेशक, शिक्षा, प्रो० एमएन झा ने नयी शिक्षा नीति में बहु विषयक पाठ्यक्रम की बात कही। डाॅ रवीश चंद्र ने जल प्रबंधन के द्वारा भूगर्भ जल भंडार को बढ़ाने तथा कृषि में जल जमाव को दूर करने के उपाय बताऐ। डाॅ शिवेंद्र कुमार ने मत्स्य उत्पादन और झींगा उत्पादन के नयी तकनीकों के बारे में बताया। कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ सुचेता प्रकाश ने बीज व्यक्तव्य दिया।अतिथि स्वागत डाॅ गणेश पाठक, संचालन डाॅ प्रमोद शंकर पांडेय एवं डाॅ यादवेंद्र प्रताप सिंह, धन्यवाद ज्ञापन डाॅ इंद्र प्रताप सिंह, डाॅ दयालानंद राय ने किया। इस अवसर पर प्रो. लल्लन जी सिंह, डाॅ श्रद्धा यादव, डी एफ ओ, कुलसचिव संत लाल पाल, डाॅ अरविंद नेत्र पांडेय, डाॅ जैनेंद्र कुमार पांडेय, डाॅ साहेब दुबे, डाॅ ओ पी सिंह, डाॅ सुधाकर तिवारी, डाॅ देवेंद्र सिंह, डाॅ अशोक सिंह, डाॅ निवेदिता श्रीवास्तव डाॅ अपराजिता, अतुल, शैलेंद्र, आशीष ,वंदना, पलक और चंदा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments