बलिया के सुरहाताल में मछली पकड़ना पड़ा भारी, डूबने से युवक की मौत
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूर्यपुरा निवासी विवेक साहनी पुत्र रमाशंकर साहनी उम्र 25 वर्ष रविवार की साय सुरहाताल में मछली मारने गया था। उसी वक्त तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण नाव ताल के अंदर पलट गई, जिसमें डूबने से विवेक की मृत्यु हो गयी। राखी का त्योहार होने की वजह से माँ मायके गयी थी। जब कि घर मे सिर्फ पत्नी व बूढ़ी दादी और पिता मौजूद थे।मछली मार कर देर तक घर वापस न आने पर घर वालो को चिंता होने लगी और खोज बिन सुरु किया लेकिन रात हो जाने की वजह से मृतक का कही पता नहीं चल सका।सोमवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर स्थानीय लेखपाल सतेंद्र राणा एस आई राम सिंह यादव,ग्राम प्रधानप्रतिनिधि बालेन्दु रजक,जिला पंचायत प्रतिनिधि बिरजू साहनी,ब्लाक प्रमुख भोला सिंह, आदि लोगो द्वारा लाश को बाहर निकलवा कर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा गया।मृतक की शादी लगभग डेढ़ साल पहले हुई थी। सूचना पर पहुचे तहसीलदार बांसडीह प्रवीण कुमार सिंह द्वारा परिजनों को हर सम्भव मद्त का भरोसा दिलाया गया।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments