Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घास काटकर लौट रही दो महिला व एक बालिका पर गिरी पुरानी दीवार, बालिका की मौके पर ही मौत

 


मनियर, बलिया । क्षेत्र के बड़ागांव में रविवार की दोपहर घास काटकर लौट रही एक बालिका व दो औरते पुरानी चाहर दिवारी के रास्ते पर   गिरने से चपेट मे आकर घायल हो गयी आसपास के जुटे लोगो ने बाहर निकाला जिसमे 10 वर्षीय बालिका की मौके पर मौत हो गई। तथा घायल दोनो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर डायल 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बालिका का शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दस वर्षिय बालिका व दो औरते मवेसी के लिए घास काटकर  लौटरही थी तेज धुप होने के कारण बड़ागांव निवासी उदय नारायण सिंह की पुरानी बाउन्ड्री की दिवार के पास पेड की छाया मे रास्ते पर  बैठ गयी । अचानक बाउन्ड्री बाल  भर-भरा कर रास्ते पर गिर गई। जिसकी चपेट मे बड़ागांव निवासी ददन राजभर की 10 वर्षीय बालिका रानी, श्याम बहादुर राजभर की पत्नी बालबुची देवी 45 व दिना राजभर की पत्नी संजू देवी 50 वर्ष  दिवारी की चपेट में आकर दब गई। हो हल्ला मचाने पर जुटे पास पड़ोस के लोगों ने तीनों  को बाहर निकाला। तब तक रानी की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल महिलाओं को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बालिका का शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने मनियर थाने पर तहरीर दी की आचानक पुरानी बाउन्ड्री की दीवार रास्ते पर गिर गयी जिसमे दबने से बालिका की मौत हो गयी व दो महिलाए घायल हो गयी ।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments