बलिया की इस शिक्षिका को सीएम योगी ने किया सम्मानित
बलिया। शिक्षा के क्षेत्र के नवाचार का प्रयोग कर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शनिवार को जिले के अमृतपाली स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय पीहू को लखनऊ में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, मंत्री संगीता रेड्डी, विमला बाथम, स्वाति सिंह, सुरेश खन्ना आदि रहे।
जिले में इसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित बहुउद्देश्यीय सभागार में बैठी महिलाओं ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा। इस दौरान जब जिले की बेसिक शिक्षिका प्रतिमा उपाध्याय को सम्मानित किया तो सभागार में बैठी शिक्षिकाएं व अन्य महिलाएं गौरवांवित हो उठीं। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग से प्रदेश की चार महिला शिक्षकों को मिशन शक्ति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था, जिनमें बरेली जिले से नम्रता वर्मा, जौनपुर से प्रिति श्रीवास्तव, बलिया से प्रतिमा उपाध्याय और फतेहपुर से आशिया फारुकी शामिल रही।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments