अभी तक नहीं हुआ नाव की व्यवस्था
हल्दी, बलिया। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण क्षेत्र के दर्जन भर गांवों को घेर लिया है,जिसके चलते किसानों की सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी सब्जियों की फसल डूब गई है।बाढ़ के कारण कई गांवों सम्पर्क सड़क से टूट गया है।लेकिन अभी जिला प्रशासन की ओर से लोगों के आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था नहीं की गई है।
क्षेत्र के ग्राम सभा बघऊंच के पोखरा,बादिलपुर,भरसौता के बंधूचक,हल्दी के बाबुरानी,उदंवतछपरा,राजपुर एकौना, बजरहां, चैनछपरा,रेपुरा के उचकवा ढेरा,हरिहरपुर व सुजानीपुर में गंगा नदी का पानी खेतों को डुबो दिया है।बढना शुरु हो गया।जिसके चलते किसानों के सब्जियों,मक्का आदि की पानी में डूब गई है।जो सब्जियां छोटी-बड़ी तैयार है उसे किसानों के परिवार की महिलाएं व बच्चे तोड़ रहे है ताकि बाजार में बेचा जा सके।वहीं जिनके सब्जियों में सिर्फ फूल लगे वो किसान अपने खेतों में पानी घुसते बुझी आंखों से निहार रहे हैं।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments