पुलेश्वर नाथ शिव मंदिर में श्रधालुओं ने टेका माथा
हल्दी, बलिया । क्षेत्र के पुरास गांव के उतर सैकड़ो वर्ष पहले का पुरातन शिव मंदिर है जिसको क्षेत्रिय लोग बाबा पुलेस्वर नाथ शिव मंदिर के नाम से जानते हैं इस शिवलिंग को सैकड़ो वर्ष पहले जंगल के बीचों बीच ग्रामीणों ने देखा और गांव के लोगो ने शिव पूजा अर्चना शुरू कर दिया तब गांव के सभ्रान्त लोगो द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया। वर्तमान में वहा मान्दिर का पुजारी उपेंद्र गोसाईं हैं हाला की यह मंदिर मुख्य मार्ग से दूर होने के कारण बहुत बिकासित नहीं है। लेकिन क्षेत्रिय लोगो और गांव के लोगो की इस शिव मंदिर के प्रति काफी आस्था है तीसरी सोमवारी अवसर पर श्रद्धालुओ ने धतुरा बेलपत्र और अन्य सामग्री के साथ पूजा अर्चन करने के बाद जल अभिषेक किया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments