राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करने वाले प्रधानाध्यापक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित
बलिया । राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान हेतु निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय खड़सरा नंबर-1 के सहायक अध्यापक/प्रधानाध्यापक बिंदू गोड़ को निलंबित कर दिया है।
निलंबन आदेश में कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी की संस्कृति पर 15 अगस्त के ध्वज को नियमानुसार उतार कर नहीं रखा गया। 16 अगस्त सुबह तक वह विद्यालय पर दिखाई दे रहा था। इसका फोटो वायरल हुआ है । इस पर बिंदू गोड़ को निलंबित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी नवानगर प्रभात कुमार श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नियुक्त है। साथ 15 दिन के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments