सर्प दंश से प्रौढ़ व्यक्ति की हुई मौत
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत चौबेछपरा गांव निवासी सुदिष्ट सिंह (55) की सर्प दंश से मौत हो गई । सुदिष्ट सिंह घर के अंदर चौकी पर सोये हुए थे । बृहस्पतिवार की रात 12 बजे सर्प ने दंश लिया । आनन फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल बलिया में भर्ती कराया जहां ईलाज के दौरान शुक्रवार को 3 बजे भोर में अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई । परिजन वहां से शव को लेकर गांव चौबेछपरा आये। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया ।
पुनीत केशरी
No comments