सुखपुरा व SOG की संयुक्त पुलिस टीम ने असलहों के साथ पकड़ी चार शातिर लुटेरे
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अँकुश लगाने व लूटेरों/बदमाशों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सुखपुरा पुलिस को मिली सफलता ।
मंगलवार को सुखपुरा थाना प्रभारी गगन राज सिंह मय फोर्स व SOG प्रभारी संजय सरोज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना पर 04 अभियुक्तों 1. शैलेश यादव पुत्र शिव बचन यादव निवासी जमुआव थाना उभांव जनपद बलिया 2. अफरोज अहमद पुत्र जैनुल अहमद निवासी उतरौल पहाड़पुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर 3. अजय विश्वकर्मा पुत्र संजय विश्वकर्मा निवासी मड़िहा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर 4. नितेश सिंह पुत्र स्व0 तुलसी सिंह निवासी टोला रिसाल राय थाना बैरिया जनपद बलिया को दिनांक 24.08.2021 समय करीब 00.55 बजे ग्राम आसन निगोरिया बाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 04 अदद अवैध तमंचा (02 अदद .12 बोर व 02 अदद .315 बोर), 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस .12 बोर तथा 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस .315 बोर एवं 04 अदद मोबाइल बरामद हुआ ।
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सुखपुरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों न्यायालय भेजा गया।
पुलिस का कहना है की उपरोक्त चारो अभियुक्तों/बदमाश सुखपुरा स्वर्णकला की दुकान में डकैती डालने की योजना बना रहे थे ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्र0नि0 श्री गगन राज सिंह थाना सुखपुरा बलिया मय फोर्स ।
2. उ0नि0 श्री संजय सरोज प्रभारी SOG टीम बलिया ।
3. उ0नि0 श्री राम सजन नागर SOG टीम बलिया ।
4. उ0नि0 श्री राम सिंह यादव प्र0चौ0 बेरूआरबारी थाना सुखपुरा बलिया ।
5. हे0का0 वेद प्रकाश दुबे SOG टीम बलिया ।
6. हे0का0 अतुल सिंह SOG टीम बलिया ।
7. हे0का0 शशि प्रताप सिंह SOG टीम बलिया ।
8. का0 रोहित यादव SOG टीम बलिया ।
9. का0चा0 अनिल पटेल SOG टीम बलिया ।
No comments