प्रधान प्रतिनिधि की पिटाई, 12 हजार नगदी व सोने की चैन की हुई छिनैती
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती - दत्तहा मार्ग पर जोड़ा पुल के समीप छपरा सारीव के प्रधान प्रतिनिधि रितेश यादव के साथ मारपीट कर 12000 रुपया तथा सोने की चेन छिने जाने का मामला प्रकाश में आया हैं । घटना के बाद रेवती थाने पहुंच कर प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि शुक्रवार को अपरान्ह साढ़े तीन बजे बाइक से खरीदारी करने रेवती आ रहा था। जोड़ा पुल के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाये पांच युवको ने बास लगा कर बाइक रोक दी तथा मारपीट करते हुए जेब से रूपया निकाल कर गले की चेन छिन लिया । प्रधान प्रतिनिधि ने बताया मेरे परिवार के बच्चें रेवती सुबह कोचिंग पढ़ने आते है। इन लोगो ने सुबह उन्हें भी घेरने का प्रयास किया । इस बात की भनक लगते ही बच्चे दत्तहां की जगह हडियाकला के रास्ते गांव पहुंचे । इस बात की शिकायत मेरे द्वारा युवको के परिजनों से की गई । जिससे कुपित तथा पुराने रंजिश को लेकर युवको ने मेरे साथ उक्त घटना को अंजाम दिया । बीते सप्ताह भी बच्चों को लेकर युवकों से विवाद हुआ था।
पुनीत केशरी
No comments