रेवती ब्लाक पर 130 लाभार्थियों को दी गई आवास की चाभी
रेवती (बलिया ) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय विकास खंड के ड्वाकरा हाल में आयोजित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 130 लाभार्थीयों को गृह प्रवेश व चाभी भेट किया गया ।
2020 - 21 तथा 2021 - 22 के निर्मित आवासों की चाभी क्रमशः विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी आईएसबी ओम प्रकाश सिंह , सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद कुमार पांडेय द्वारा वितरित की गई । इस दौरान अवर अभियंता लघु सिंचाई त्रिवेन्द्र कुमार , लेखाकार पिन्टू कुमार , प्रधान आशुतोष सिंह , अर्जुन चौहान , विरेश कुमार तिवारी , सचिव अखिलानंद , रामनायण वर्मा , हर्ष श्रीवास्तव सहित ब्लाक कर्मी जलील अंसारी , राजकुमार वर्मा तथा स्वास्थ्य कर्मी अभय यादव आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments