सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव सहित 150 सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया । पुलिस चौकी इंचार्ज कालीशंकर तिवारी ने सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, जिला सचिव राजन कनौजिया, डॉक्टर शोएबुल इस्लाम, प्रिंस मोदनवाल, जुबेर सोनू, शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई सहित 150 सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है की बिना अनुमति डॉक्टर शोएबुल अली इस्लाम नेता समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में 6 सितंबर को गांधी इंटर कॉलेज से कस्बा सिकंदरपुर होते हुए सिकन्दरपुर चौराहा तक साइकिल रैली निकाली गई। इसके लिए कोई आदेश नहीं लिया गया था और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया गया।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डा0 शुएबुल इस्लाम नेता समाजवादी के नेतृत्व में प्रिन्स मोदवाल, जुबेर सोनू, स0पा0 जि सचिव राजन कनौजिया, स0पा0 जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव, शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई व 150 स0पा0 नेता व कार्यकर्ताओं ने गांधी इण्टर कालेज से कस्बा सिकन्दरपुर होते हुए सिकन्दरपुर चौराहे तक साइकिल यात्रा स0पा0 का झण्डा लगाये हुए जुलूस निकाले जिसके सम्बन्ध में उन्होंने कोई अनुमति नहीं प्राप्त किया था। उन्हें बीच बीच में कई बार मुझ चौकी प्रभारी व चीता मोबाइल के कर्मचारी आरक्षी गोविन्द सोनी व आरक्षी राजवन्त द्वारा रोका टोका गया व समझाया गया कि आप लोग बगैर अनुमति के जुलूस निकाले हैं। इतनी बड़ी संख्या में है। वर्तमान समय में प्रदेश कोविड-19 बीमारी चल रही है। जिसके सम्बन्ध में शासन के आदेशों-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है व कोई भी व्यक्ति बीमारी से बचाव हेतु माक्स नहीं लगाया है। न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे हैं। आपके इस कृत्य से महामारी अधिनियम की धारा 3 व भा0द0वि0 की धारा 269 का उल्लंघन है। पूरे जिले में धारा 144 लागू है उसका भी अल्लंघन है। इतना समझाने के बाद भी स0पा0 के नेता व कार्यकर्तागण एक भी बात नहीं माने और सिकन्दरपुर चौराहे पर आकर पुलिस बूथ की सीढ़ियों पर चढ़कर भाषण दिये जिसमें सभी लोग काफी नजदीक-2 एकत्र हो गये। काफी भीड़ जमा हो गई। जिससे आने-जाने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानी हुई उनका मार्ग अवरुद्ध हुआ । इस प्रकार स0पा0 के नेता व कार्यकर्ता नियमों की धज्जियां उड़ाये जो गैर कानूनी है।
No comments