Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

24 घंटे में 13 से मी बढ़ी सरयू , नदी अब भी बढ़ाव पर



रेवती (बलिया ) कुछ दिन घटाव के बाद सरयू का जलस्तर एक बार पुनः शैने शैने बढ़ाव पर है । 24 घंटे में नदी 13 से मी बढ़ी है। चांदपुर में खतरे के निशान 58 मीटर से 58.31 मीटर यानी 13 से मी ऊपर है। 

टीएस बंधा के दक्षिण सुरक्षित जोन में बसे दर्जनों ग्राम सभाओं की हजारों एकड कृषि योग्य भूमि जलमग्न है। एक दर्जन ग्रामों की बस्तियों में लोगो के घरो में पानी घुस गया है। आधा दर्जन से अधिक संपर्क मार्गों पर घुटनों पानी लगने से आवागमन बाधित है । लोगो की परेशानियों को देखते हुए बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह की पहल पर सिंचाई विभाग  द्वारा देवपुर मठिया रेगुलेटर का एक फाटक खुलने से सुरक्षित जोन का पानी फ्लड जोन नदी साईड गिर रहा है । बावजूद शुक्रवार की रात व शनिवार की सुबह हुई वर्षा से अभी जल जमाव की स्थिति कमवेश पहले जैसी बनी हुई है । बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने रेगुलेटर का एक फाटक खोले जाने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि तहसील क्षेत्र के किसानों के जलमग्न फसलों के मुआवजे के लिए मेरे द्वारा मुख्यमंत्री तथा राहत आयुक्त को प्रतिवेदन दिया गया था । जिलाधिकारी अदिती सिंह से पुनः इस संदर्भ में हुई वार्तालाप के दौरान उन्होंने जलमग्न फसलो का सर्वे कला कर किसानो को उचित मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया है ।


पुनीत केशरी

No comments