Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

48 घंटे बीत जाने के बाद भी नही मिला युवती का सुराग

 



मनियर, बलिया । कोचिंग से वापस लौट रही कस्बे के एक मुहल्ला निवासी युवती का रहस्मय तरीके से गायब होने के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक उक्त लड़की का कहीं सुराग नहीं मिल पा रहा । हाला  कि बुधवार को लड़की के बरामदगी के लिए  एसओजी  की टीम भी लड़की के घर पहुचने की सुचना है । लड़की की मां का रो रो कर बुरा हाल है। वह हर आने जाने वाले को आशा भरी  नजरों से देख रही है कि कोई आए और उसकी बेटी के विषय में शुभ सूचना दें ।बतादे की कस्बे के एक मुहल्ला निवासी युवती कोचीग से वापस आते समय रहस्मय तरीके से गायब हो गयी थी ।युवती की मां का कहना है कि मेरी बेटी किसी से बोलती तक नहीं थी ।यहां तक की लड़कियों से भी वह दूरी बनाकर रहती थी। बीमार रहने के कारण करीब एक माह बाद वह कोचिंग में पढ़ने के लिए विगत मंगलवार की सुबह 7:00 बजे गई थी ।कोचिंग से 10:00 बजे छूटने के बाद वह बड़ा पोखरा के पास  स्थित शिव मंदिर के पास देखी गई थी ।इसके बाद मेरी लड़की का कहीं सुराग नहीं मिल पा रहा है ।मैं चारों तरफ खोजबीन कर थक चुकी हूं लेकिन कहीं उसका अता पता नहीं चल रहा है ।वह अपनी जवान बेटी के साथ किसी प्रकार की अनहोनी की शंका को लेकर काफी भयभीत है।

युवती कक्षा दसवीं की छात्रा है एवं अल्पसंख्यक समुदाय से हैं ।

 इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक थाना मनियर राजीव सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि युवती के परिजनों के तरफ से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पा रहा है। वह कुछ बता भी नहीं पा रहे हैं ।नहीं युवती के पास मोबाइल है। जिससे उसके लोकेशन के बारे में कुछ पता चल सके।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments