निःशुल्क जांच शिविर में 50 से अधिक मरीजों की हुई शारीरिक जांच
रेवती (बलिया ) केसरवानी कल्याण समिति बलिया के तत्वावधान में नगर के बड़ी बाजार मठिया पर हुई निःशुल्क जांच शिविर में रविवार को 50 से अधिक मरीजों की कम्प्यूटर से शारीरिक जांच डाॅ अरविंद पांडेय , राहुल कुमार , विश्वजीत सिंह द्वारा की गई । इसमें रोग के लक्षण के अनुसार खान पान में परहेज के साथ दवा लेने की सलाह दी गई । इसके पूर्व शिविर का उद्धाटन केसरवानी वैश्य समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल केशरी ने किया । संयोजक बिरजू केशरी ने कहा की समाज के सभी लोग स्वस्थ रहे इसी को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया है । इस मौके पर संजय केशरी, शिवजी केशरी, डाॅ. पारसनाथ भगत, गणेश केशरी, पप्पू केशरी, संदीप केशरी आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments