धोखाधड़ी से अकाउंट से निकाले गए 50 हजार रुपये को साइबर सेल ने वापस कराया
बलिया । राधिका देवी के खाते से धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 50,000/- रूपये को दिनाँक-10.09.2021 को साइबर सेल बलिया द्वारा उनके खाते मे गया ।
बता दें कि 10.09.2021 को शिकायतकर्ता राधिका देवी पत्नी प्रमोद कुमार गुप्ता निवासी ग्राम दौलतपुर थाना नगरा जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के बड़ौदा यूपी बैंक के खाते से भिन्न-भिन्न तिथियों में कुल 70,400/- रूपये फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन मे साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी जिसके फलस्वरूप दिनाँक-10.09.2021 को शिकायतकर्ता राधिका देवी के खाते मे कुल 50,000/- रू० वापस कराया गया व शेष धन वापसी के लिये साइबर सेल बलिया द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है । शिकायतकर्ता राधिका देवी द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments