Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस वर्ष सरयू का पानी पहुंचा उच्च स्तर पर खतरे के निशान 58 मीटर से 1.16 मीटर अधिक , बढ़ाव पर

 


रेवती (बलिया ) सरयू का जल स्तर लगातार बढाव पर है । चांदपुर में नदी खतरे के निशान 58 मीटर से 1.16 मीटर अधिक इस वर्ष उच्च स्तर पर पहुंच गई है । नदी का अभी बढाव जारी है। जलस्तर में शैने शैने हो रही वृद्धि से टीएस बंधा के फ्लड जोन में बसे गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर चुकी है । नवकागांव की पासवान  व यादव बस्ती, देवपुर मठिया , धूपनाथ व बैजनाथ के डेरा गांव में लगभग 2500 की आबादी सरयू के बाढ़ से प्रभावित है। बंधे से इन गांवों का संपर्क भंग हो गया है । गांव से बंधे तक आने आने के लिए नाव ही एकमात्र साधन है।  शुरूआत में जो नाव लगाई गई थी । बीच में उसे हटा लिया गया है। हल्का लेखपालों का कहना है कि नाव के सम्बन्ध में अभी कोई आदेश नही मिला है । बंधे से एक डेढ़ कि मी फ्लड जोन में स्थित धूपनाथ व बैजनाथ के डेरा गांव चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर चुकी है। पूर्व प्रधान धूपनाथ यादव ने बताया कि हम लोग अपने स्तर से छोटी नाव लगाकर बंधा पर आ जा रहे है। प्रशासनिक सहायता के नाम पर खाद्यान्न की कौन कहे नाव तक भी सुलभ नही है। एक महिने से बाढ़ के पानी से घिरे है कोई प्रशासनिक स्तर पर खोज खबर लेने नही आ रहा है। 


बोले तहसीलदार नाव की जा रही है व्यवस्था सुनिश्चित 

तहसीलदार बैरिया ने बताया की प्रभावित गांवों के ग्राम प्रधानो से कहा गया है जरूरत के अनुसार जितनी नाव लगानी हो लेखपाल को सूचित कर लगवा सकते है।


पुनीत केशरी

No comments