Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अमृत महोत्सव के तहत शार्दुल इंडेन गैस एजेंसी ने धूमधाम से मनाया 62 वां इंडियनआयल स्थापना दिवस

 


मनियर, बलिया । अमृत महोत्सव के तहत शार्दुल इंडेन गैस एजेंसी मनियर पर बुधवार को 62 वां इंडियनआयल स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शार्दुल इंडेन गैस एजेंसी के कलर्क अजय कुमार सिंह "मंटू" ने कहा कि इंडियन आयल का स्थापना 1 सितंबर 1959 में किया गया था ।इंडियन आयल को भारत सरकार द्वारा महारत्न का दर्जा दिया गया है। यह कम्पनी पेट्रोल, डीजल, केरोसिन,एल पी जी,पेट्रो रसायन की उत्पाद करती है। भारत की सबसे बड़ी अग्रणी आयल कंपनी है तथा एक अरब से अधिक भारतीयों के विश्वास पर यह कम्पनी खरा उतरकर उनका विश्वास अर्जित की है। गैस पर खाना बनाकर हमारी माँ बहने खाफी खुश है ।इस कंपनी की फार्च्यून की ग्लोबल 500 कंपनियों की सूची में 98वां स्थान प्राप्त है। भारत की यह नंबर एक की कंपनी है ।इस मौके पर बड़े बाबू रामकिशुन साहनी, प्रबंधक गांधी आश्रम राम बेलास यादव, संजय सिंह, सुनील वर्मा ,दिवाकर यादव ,गणेश प्रसाद ,राजू गुप्ता , जयराम,सोनू  सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments