टाटा डीसीएम गाड़ी में लगभग 85 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ 6 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार
बलिया : पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रसड़ा व SOG टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिव नरायन वैस के नेतृत्व में थाना रसड़ा प्रभारी निरीक्षक व SOG टीम बलिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिधागर घाट के पास से समय करीब 09.30 बजे 06 अभियुक्तों 1. राहुल भांटी पुत्र केन्द्रपाल निवासी छायसा थाना छायसा जिला फरिदाबाद हरियाणा 2. जयप्रकाश पुत्र भरत सिंह निवासी अलौदाजागीर थाना ककौर जिला बुलन्दशहर 3. योगेन्द्र कुमार पुत्र लख्मी सिंह निवासी कमालपुर थाना खुरजा जिला बुलन्दशहर 4. कालें खाँ पुत्र चाँद खाँ निवासी टेगना थाना खुरजा जनपद बुलन्दशहर 5. विजेन्द्र सिंह पुत्र किसनलाल निवासी मुहैना थाना छयसा जनपद फरिदाबाद 6. सुरेन्द्र ठाकुर उर्फ सोनू ठाकुर पुत्र लक्ष्मीचन्द निवासी कमालपुर थाना खुरजा जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की गाड़ी टाटा डीसीएम से 564 शीशी 750 ML व 4900 शीशी 180 ML व कार स्विफ्ट डिजायर की तलाशी से 180 ML 500 शीशी की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी अवैध शराब बरामद किया गया ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना रसड़ा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments