Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में वन स्टॉप सेंटर मे बाल विवाह प्रतिषेध प्रकोष्ठ का शुभारंभ

  



निरीक्षण भवन में की गयी जनसुनवाई और समीक्षा बैठक


14 पीड़ित महिलाओं ने दिया  प्रार्थना पत्र  


बलिया :  उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्यनिर्मला द्विवेदी ने बुधवार को निरीक्षण भवन में मिशन शक्ति-03 के अंतर्गत माह के प्रथम बुधवार को महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने जाने के लिए जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक की । इसके अलावा जनपद में बाल विवाह प्रतिषेध प्रकोष्ठ के कार्यालय का शुभारंभ वन स्टॉप सेंटर मे जिला चिकित्सालय परिसर बलिया में किया। महिला जन सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य  के समक्ष  14 पीड़ित महिलाओं द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया।  इनके निस्तारण के लिए  संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया तथा समीक्षा बैठक में महिलाओं से संबंधित योजनाओं की विधिवत समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की  जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० तन्मय कक्कड़, उप जिलाधिकारी  सीमा पांडेय, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अशोक कुमार त्रिपाठी सीओ पुलिस लाइन बलिया , सरोज यादव थानाध्यक्ष महिला थाना कोतवाली बलिया आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज द्वारा किया गया।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments