Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सपाईयों ने मनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता का जन्मदिन

 


बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय का जन्मदिन सोमवार को सपाईयों ने नगर के एक होटल में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय ने कहा कि समाजवादी राजनीति के आलोक में जाना पहचाना नाम राजीव राय का है जो कहीं भी जाए वहां समाजवादी अलख को जलाने का काम किया है। उन्होंने राजनीति में अपनी अलग पहचान बनायी है और समाजवादी विचार धारा घर घर तक पहुंचाने का काम किया है। समाज को सही दिशा देने का काम हमेशा से समाजवादियों ने किया है। उनके जन्मदिन मनाने वालों विशेषकर समाजवादी नेता अजीत बाबू बधाई के पात्र हैं। जन्मदिन समारोह का शुभारम्भ संयुक्त रूप से केक काटकर स्थानीय होटल में किया गया। इसके बाद समाजवादी लोगों द्वारा सपा के लोकप्रिय नेता राजीव राय का माल्यार्पण कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां लोगों ने दी । जन्मदिन समारोह की अध्यक्षता कर रहे सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता जिनमें विश्राम यादव, यशपाल सिंह, रविंद्र यादव मिंटू खान राहुल राय ,सरफराज अहमद, शिव शरणतिवारी अजीत मिश्रा, अनिल राय, कामेश्वर सिंह, शशिकांत चतुर्वेदी, अकमल नईम खां मुन्ना, संतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे। संचालन राजन कन्नौजिया ने किया।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments