स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा संपर्क कार्यक्रम में विभिन्न सुविधाओं की दी गई जानकारी
रेवती (बलिया ) स्टेट बैंक की रेवती शाखा के तत्वावधान में नगर के शिव शांति कुटीर में मंगलवार को ग्राहक सेवा संपर्क कार्यक्रम में उपस्थित व्यवसायियों को बैंक द्वारा प्रदत सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
मुख्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंक का कार्य आपकी जमा पैसा की सुरक्षा करना है। इसमें आप सबको थोड़ी सावधानी व कुछ बातों का ध्यान रखने की ज़रूरत है। यदि आप के हाथ में मोबाइल है तो डिजिटल से घर बैठे बिना पैन कार्ड के आप कैश-लेश, पैसा का लेन देन कर सकते है। अपने एकाउन्ट, बैलेंस, नामिनी संबधी जानकारी कर सकते है। बैंक से कई प्रकार के लोन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । सही आदमी को सलेक्ट करने में आप सहयोग कर सकते है। आप सुविधाओं का लाभ तभी ले सकते है जब इस बैंक में आपका बचत खाता या चालू (करंट) खाता खुला हो। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बैक की स्थापना के बाद इस तरह ग्राहक सेवा संपर्क कार्यक्रम का पहला आयोजन है । इसका लाभ हमारे व्यवसायियों को अवश्य मिलेगा । इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शाखा प्रबंधक संदीप जैन को बधाई दी । कार्यक्रम को उप प्रबंधक अभिषेक कुमार , मैनेजर योगेन्द्र प्रसाद , एरिया मैनेजर संतोष राय आदि ने संबोधित किया । इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला मंत्री एक के केशरी, शांतिल गुप्ता, रमेश मणिक , ओंकारनाथ ओझा, गोपाल चौरसिया, मु अरमान, राजेश केशरी गुड्डू , जवाहर केशरी आदि मौजूद रहें । अंत मे शाखा प्रबंधक संदीप जैन ने उपस्थित समस्त व्यवसायियों व नागरिकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया ।
पुनीत केशरी
No comments