प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा नेता वंश नारायण राय ने फल व मिष्ठान का किया वितरण
गड़वार(बलिया) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में फेफना विधानसभा के भाजपा के वरिष्ठ नेता वंश नारायण राय द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांव में मनाया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जंगली बाबा धाम पर ग्रामीणों के बीच फल मिष्ठान एवं मास्क वितरण कर किया गया।इसके उपरांत वंशनारायण राय द्वारा मठिया पर व गोविंदपुर गांव में भी लोगों को फल,मिष्ठान वितरित किया गया एवं सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से वर्णन कराते हुए उन्हें समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े हुए लोगों के बीच पहुंचाने हेतु हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के जिला शोध प्रमुख करण साहनी द्वारा किया गया।इस अवसर पर सतीश उपाध्याय,श्रवण चौरसिया,प्रमोद राय ,दीपक राय, संजय गुप्ता, करण सिंह, राकेश सिंह,ऋषि वर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments