बागी गंगा यादव को भाजपा युवा मोर्चा में सोशल मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्रवासियो में खुशियों की लहर
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : द्वाबा के निवासी बागी गंगा यादव को भाजपा युवा मोर्चा में सोशल मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्रवासियो में खुशियों की लहर व्याप्त है । बात दे कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल ने मंगलवार को भाजयुमो की नयी कार्यकारिणी की घोषणा की । अर्जुन चौहान व प्रशांत श्रीवास्तव को जिला महामंत्री बनाया गया । जबकि नितेश सिंह विक्की , अजय यादव , अभिषेक सिंह , आशुतोष तिवारी , मोहित मौर्य व निखिल पांडे को जिला मंत्री , विकेस राठौर को कोषाध्यक्ष , संदीप पांडे को जिला कार्यालय प्रभारी , सत्यम तिवारी को मीडिया प्रभारी , गंगा यादव को सोशल मीडिया प्रभारी तथा कुंवर पूर्णेन्दू , विश्वजीत तिवारी , सुधीर मौर्य , अभिषेक सिंह , आदित्य तिवारी , अविनाश सिंह को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया । इनके अलावा पंकज बहादुर सिंह , मनीष पांडेय , मनीष गुप्त मोनू , राघवेन्द्र कुमार , कृष्णा वर्मा , विशाल सिंह , धनंजय कुमार , दीपक सिंह , राहुल राजभर , प्रेम प्यारेलाल , गुप्त , अतुल आनंनद सिंह व विकास खरवार को सदस्य बनाया गया है ।
No comments