Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीएसए ने इस प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

 


बलिया। सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) की संस्तुति के आधार पर बीएसए शिव नारायन सिंह ने शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्राथमिक विद्यालय, बाबू के पुरा हजौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र भारती को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में प्रभारी प्रधानाध्यापक को ब्लाक संसाधन केन्द्र, पकवाइनार से सम्बद्ध किया गया है। साथ मामले की जांच बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी, बेलहरी लालजी शर्मा को दी है और 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।


बता दें कि बीते दिनों मण्डलीय समन्वयक (एमडीएम) राजेश कुमार शाह ने शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के 06 विद्यालयों में प्रेरणा निरीक्षण एप पर आनलाइन निरीक्षित बिन्दुओं के अनुरूप किए गए निरीक्षण की आख्या जारी की थी, जिसमें प्राथमिक विद्यालय बाबू के पूरा हजौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र भारती को दोषी माना था। इस बाबत मंडलीय शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने बीएसए शिव नारायण सिंह को पत्र लिख कर संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने की संस्तुति की थी, वहीं अन्य स्कूलों में पायी गयी कमियों का निराकरण कराते हुए एक सप्ताह में आख्या मांगी थी।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments