बलिया धूमधाम से मनाया गया डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप मे, जिलेभर में हुआ विविध कार्यक्रम
"ऑफिसर्स क्लब, बलिया में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह"
बलिया : शिक्षक दिवस के अवसर पर ऑफिसर्स क्लब, बलिया में प्रबुद्ध व विख्यात शिक्षक -शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । ज्ञात हो कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति व प्रमुख दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है । कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ. जनार्दन राय द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रजवलन कर किया गया । शिक्षक दिवस के अवसर पर बलिया जनपद के शिक्षक- शिक्षिकाओं का रोटरी क्लब, बलिया के द्वारा सम्मान किया गया ।
इस सम्मान समारोह मे डॉ. अमलदार निहार ( टाउन डिग्री कालेज, बलिया) सुरेंद्र सिंह, सुनील पांडेय ( प्राथमिक विद्यालय, नसीराबाद), डॉ. राजेंद्र प्रसाद ( प्रधानाचार्य नागा जी सरस्वती विद्या मंदिर, बैरिया) अवरार आलम ( आर के मिशन स्कूल, बलिया), प्रदीप कुमार सिंह (आर के मिशन स्कूल, बलिया), गणेश प्रसाद, डॉ. दूधनाथ यादव, निवेदिता श्रीवास्ताव ( प्रधानाचार्य गुलाब देवी महिला डिग्री कालेज, बलिया), रीना सिंह ( हेरीटेज स्कूल, बलिया) व भाविता पांडेय ( हेरीटेज स्कूल, जमुआ, बलिया) आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं को माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही सभी प्रबुद्ध शिक्षक- शिक्षिकाओं के अभूतपूर्व योगदान के लिए रोटरी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर डॉ. अमलदार निहार ने अपने द्वारा स्वरचित दोहे सुनाकर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला । शिक्षक अवरार आलम ने रोटरी के जन कल्याणकारी कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला । शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने इस अवसर पर स्वरचित कविता पाठ कर शिक्षक के योगदान को प्रस्तुत किया जिसे सराहा गया । भाविता पांडेय व निवेदिता श्रीवास्ताव ने वर्तमान मे शिक्षक की अद्वितीय भूमिका की चर्चा की । सुनील पांडेय व डॉ. दुधनाथ यादव ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर एस. एस. श्रीवास्ताव ने बताया कि रोटरी क्लब बलिया शिक्षकों का सम्मान काफी लम्बे अरसे से करता आ रहा है क्योंकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है उसका सम्मान करना स्व का सम्मान करना है । रोटरी पोलियो व अन्य जन कल्याणकारी कार्यों में सदैव तत्पर रहा है ।
मुख्य अतिथि डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि शिक्षक का सम्मान वर्तमान परिपेक्ष्य में एक चुनौती भरा कार्य है क्योंकि इस विषम स्थिति मे उसका योगदान अत्यंत ही प्रासंगिक है । एक शिक्षक प्रथम शिक्षार्थी है उसे पढ़कर शिक्षार्थी को पढ़ाना है जिससे ज्ञानार्जन में वह अहम् भूमिका अदा कर सके । रोटेरियन अध्यक्ष श्री हर्ष श्रीवास्ताव जी ने कहा कि शिक्षक सम्मान समारोह मे पधारे हुए विख्यात प्रबुद्धवर्ग व साहित्यकारों के प्रति वह धन्यवाद ज्ञापित करते है ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गणेश प्रसाद ने किया ।
इस अवसर पर रोटेरियन अशोक सेठ, रोटे. अजीत कुमार सिंह, रोटे. राजेश जयसवाल, रोटे. राजीव कुमार ( पप्पू जी) , शिखर सहगल चंदन सहगल ,अमिताभ श्रीवास्तव अजीत कुमार, रोहितरोटरक्ट क्लब बलिया के दीपक कुमार गुप्ता, छवि कुमार व गुड्डू जी आदि रहे ।
सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय मनियर मार्ग पर स्थित एलपीएस इंस्टिट्यूट के प्रांगण में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्था के छात्र छात्राओं ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान उन्होंने केक काटकर उनके जीवन वृतांत पर चर्चा किया तथा उनके जीवन से सीख लेने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुशील कुमार शर्मा, श्रेया शर्मा, प्रज्ञा, आंचल साहनी, साधना यादव, सुनंदा यादव, कृष्णा तिवारी, प्रिंस कुमार, मैथिली बरनवाल, मयंक राज, प्रीतम गुप्ता, शौर्य राय, अंकित, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।
शिक्षक और शिष्य का रिश्ता पारदर्शी होना चाहिए : डा० प्रवीण सिंह
रतसर (बलिया) डी०एस० मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज रतसर में सर्वपल्ली डॉ० राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डी०एस० ग्रुप ऑफ स्कूल के व्यवस्थापक डॉ० प्रवीण सिंह द्वारा मां सरस्वती एवं डॉ० राधाकृष्णन के छाया चित्र पर पुष्पार्चन द्वारा हुआ। तदुपरांत 'डॉ०राधाकृष्णन का व्यक्तित्व एवं कृतित्व' विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ० प्रवीण सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन को एक युग दृष्टा, महान दार्शनिक एवं अद्वितीय शिक्षाविद बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक और शिष्य का रिश्ता पारदर्शी होना चाहिए ताकि दोनों एक - दूसरे पर विश्वास करे । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अनिल कुमार पांडे ने अपने उद्बोधन में इस महान दार्शनिक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ० राधाकृष्णन का कहना था कि शिक्षक वह नहीं है जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूसे बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाली कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें । हमें अपने शिष्यों में दृढ़ता, शालीनता, रचनात्मकता का भाव विकसित करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी गण उपस्थित थे।
शिक्षक समाज का दर्पण होता है : कृष्ण कांत पाठक
दुबहर, बलिया । शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा में रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सादे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने एक दर्जन सेवानिवृत्त शिक्षकों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक शिवजी पाठक, देवानंद चौबे, परमात्मानंद चौबे, अश्वनी कुमार उपाध्याय, धर्मदेव पाठक, सूर्य नारायण पाठक, महावीर पाठक, कन्हैया राम रजक, राजनारायण पाठक, गणेश यादव आदि रहे। इसके पूर्व लोगों ने डॉ० राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धा के फूल चढ़ाए। इस दौरान श्री विद्यार्थी ने कहा कि शिक्षक सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आदि भेदभाव से ऊपर उठकर समान रूप से बच्चों को शिक्षा देते हैं। शिक्षक समाज का आईना होता है। इनकी शिक्षा के बदौलत ही राष्ट्र की शक्ति व समृद्धि का विकास होता है। इस अवसर पर मौजूद मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि अपनी संस्कृति और कला से लगाव रखने वाले पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के महान आध्यात्मिक राजनेता थे। उनकी जयंती पर विद्यार्थी ने शिक्षकों को सम्मानित किया, यह कार्य सामाजिक दृष्टिकोण से सराहनीय है।इस मौके पर प्रधानाध्यापक राकेश पाठक, प्रेमजी चौबे,उमाशंकर पाठक,चिरंतन गुप्ता, धीरज यादव, दीपक पाठक आदि मौजूद रहे।
स्टेट बैंक की रेवती शाखा के प्रबंधक ने पांच अवकाश शिक्षकों को किया सम्मानित
रेवती (बलिया ) स्थानीय स्टेट बैंक की रेवती शाखा का द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित एक सादे समारोह में प्रबंधक संदीप जैन द्वारा नगर के अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्ष्मण प्रसाद केशरी , ओमप्रकाश तिवारी , शिवशंकर पांडेय , शिवकुमार तिवारी , सुरेश लाल को अंगवत्रम तथा रामचरित्रमानस की पुस्तके देकर उन्हें सम्मानित किया । अपने सम्बोधन में शाखा प्रबंधक श्री जैन ने कहा कि शिक्षक समाज के आईना ही नही भावी पीढ़ी के पथ प्रदर्शक भी है । इसके पूर्व पूर्व राष्ट्रपति स्व. सर्व पल्ली राधाकृष्णन की फोटो प्रतिमा पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर बैंक के कैशियर हरेन्द्र सिंह, परविन लाल आदि मौजूद रहे ।
रिर्पोट : धीरज सिंह, एस के शर्मा, धनेश पाण्डेय, नितेश पाठक, पुनीत केशरी
No comments