Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लाल बालू के खेल में बलिया में तड़तड़ाई गोलियां


बैरिया, बलिया । लालबालु के खेल में तड़तड़ाई गोलीया कोई घायल तो नही हुआ पर पूरे दिन दहशत का माहौल बना रहा। बतादे कि शिवपुर घाट से रात को ट्रैक्टर लेकर लालबालु आ रहा था जैसे ही सेमरिया ढाला पहुचा पास देने के चक्कर मे ट्रैक्टर ने गोरख प्रजापति के घर के दीवाल को टक्कर मार दिया जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने रात में कई ट्रैक्टर ड्राइवरों से मारपीट किया रात में करीब दो घंटे जाम की स्थिति रही । सूचना पर पुलिस पहुचकर ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर किसी तरह मामले को दबा दिया। बात मंगलवार के सुबह फिर शुरू हुई और बालू से सम्बन्ध रखने वाले कुछ युवकों ने ट्रैक्टर ड्राइवरों के मार खाने से झल्लाये और बालू ब्यवसाय प्रभावित होने से बौखलाए सेमरिया ढाले पर पहुच राजू प्रजापति पुत्र गोरख प्रजापति को पहले लात घुस्सा व डंडे से पिटाई कर दिया। बाद में दहशत पैदा करने के लिए हवाई फायरिंग किया गया। सूचना पर पहुची लालगंज पुलिस ने मौका से भीड़ को हटाया। पीड़ित गोरख प्रजापति के अनुसार उनके पुत्र राजु प्रजापति को मारा पीटा गया है और मेरे व मेरे परिवार को जान से मारने के धमकी के साथ कट्टे से फायरिंग किया गया जिसकी सूचना मैने पुलिस के आलाधिकारियों सहित चौकी इंचार्ज को दे दी है। इधर पुलिस इसको केवल युवको के झगड़ा की बाते कह रही है। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments