देश व प्रदेश में सर्वाधिक संख्या के बावजूद राजनीतिक भागीदारी में काफी पीछे है वैश्य समाज : अरविंद गांधी
रेवती (बलिया ) देश व प्रदेश में हमारी संख्या 40% से भी सर्वाधिक है । इसके बावजूद राजनीतिक में हम अब भी काफी पीछे है। जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी हो भागीदारी । ओट हमारा , नोट हमारा , राज तुम्हारा अब नही चलेगा, नही चलेगा । इसके लिए सर्व वैश्य समाज को अपनी ताकत व एकजुटता का परिचय देना होगा । उपरोक्त बाते भारतीय वैश्य चेतना महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गांधी ने कही । वे स्थानीय बडी बाजार स्शित शिव शांति कुटीर में रविवार की देर सायं वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी को लेकर आयोजित " चिन्तन बैठक " को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर , संजय निषाद तथा अनुप्रिया पटेल जैसे लोगो ने अपने अपने समाज को संगठित कर राजनीति में सभी पार्टियों को अपनी हिस्सेदारी के लिए पीछे आने के लिए विवश कर दिया । आज हम 73 उप जातियो में बंटकर वैश्य की जगह अपनी अपनी टाईटिल का प्रयोग करते रहे । इसी फूट व कमजोरी का लाभ उठाकर राजनीतिक पार्टियां हमारी उपेक्षा करती रही । मिशन 2022 के लिए हमें एक होकर अपने अधिकार को हासिल करना है । बैठक से पूर्व मुख्य अतिथि श्री गांधी द्वारा महात्मा गांधी की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इसके पूर्व मुख्य अतिथि सहित विशिष्ठ अतिथि व्यापार मंडल के पूर्व जिलाध्यक्ष विद्या शंकर गुप्ता , दिलीप गुप्ता , रामजी प्रसाद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । बैठक को व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता , केसरवानी वैश्य समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल केशरी , शंकर जी केशरी , शान्तिल गुप्ता , पप्पू केशरी , सुदामा गुप्ता , मस्तान जी , बैजनाथ चौरसिया, टुनटुन गुप्ता आदि ने संबोधित किया । इस दौरान समाजसेवी राजेश गुप्ता , शिवजी बजाज , सूरज केशरी , दीपक केशरी , संतोष केशरी , सोहन केशरी , मुकेश कसेरा , संतोष चौरसिया, विष्णु गुप्ता आदि ने माल्यार्पण कर सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा टुनटुन गुप्ता को वैश्य चेतना महासंघ का ब्लाक अध्यक्ष व शांतिल गुप्ता को नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया । अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रवक्ता लक्ष्मण प्रसाद केशरी व संचालन व्यापार मंडल के जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी ने किया ।
पुनीत केशरी
No comments