फिट इण्डिया कार्यक्रम में छात्र सैनिकों को स्वस्थ रहने दिये गये टिप्स
रेवती (बलिया ) फिट इण्डिया कार्यक्रम के अन्तर्गत 93 यू पी बटालियन एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हनु राव और मेजर अरविंद नेत्र पाण्डेय के निर्देशन में पी डी इन्टर कालेज गायघाट के एन सी सी कैडेटों ने मेजर धनन्जय सिंह के नेतृत्व में सामूहिक रूप से व्यायाम किया । मेजर धनन्जय सिंह स्वयं लीडर की भूमिका संभालते हुए सभी कैडेटों को व्यायाम करने की सही-सही विधि उदाहरण सहित करते और बताते नजर आए। कैडेटों के लिए यह नजारा बड़ा ही प्रेरणादायक था। उन्होंने कैडेटों को स्वस्थ, स्वास्थ्य को हासिल करने के लिए नियमित 45 मिनट व्यायाम प्रति दिन करने की सलाह दिया । बताने के क्रम में उन्होंने कहा कि शास्त्रों में भी स्वास्थ्य को सर्वोपरि बताया गया है और कहा गया है कि प्रथम स्वर्ग सुन्दर हो काया।इसलिए स्वयं को स्वस्थ रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए।
हम स्वस्थ ,राष्ट्र स्वस्थ के नारे को चरितार्थ करने के लिए प्रति दिन व्यायाम को जीवन का अंग बनाएं। कालेज प्रांगण में आयोजित इस फिट इण्डिया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानचार्य श्री कृष्ण देव मिश्र,रणधीर सिंह,श्रीकेश यादव,अरुण कुमार पाठक,समीर कुमार पांडेय,आशुतोष सिंह, बड़े बाबू राजू सिंह, रणजीत ओझा,सुभाष मिश्र कैडेट रितिक वर्मा,प्रदीप,राहुल, विजय पाल, अमृता और अंजलि आदि कैडेट मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments