Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में अभियान के दौरान क्षय रोगियों की खोज

 


-  दो दिन चले अभियान में 36 लोगों के बलगम की जांच सभी निगेटिव

बलिया । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० आनंद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सक्रिय क्षय रोगियों की खोज के लिए अभियान शुरू हो गया है। 

उन्होंने बताया की पहले चरण में 2 से 6 सितंबर तक अभियान चलेगा। इसमें अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय, कारागार आदि स्थानों पर अभियान चलाकर क्षय रोगियों की खोज की जाएगी। अभियान का दूसरा चरण 7 से 16 सितंबर तक चलाया जाएगा। इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की मलिन बस्तियों अति जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे- सब्जी मंडी, लेबर मंडी, फल मंडी, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट, ईट-भट्ठा, खदान, एवं बाजारों में विभाग की टीम जाकर रोगियों की खोज करेगी। 

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में दस्तक अभियान की तर्ज पर कार्य होगा। इसमें आशा,आंगनबाड़ी, एएनएम की टीमें भी मरीजों की खोज करने का काम कर करेंगी। तीसरा चरण 1 से 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। इसमें जनपद के निजी अस्पतालों में आने वाले संभावित क्षय रोगियों की खोज की जायेगी। क्षय रोगियों की खोज करने वाली आशा कार्यकर्ता को 500 रुपये भी दिए जाएंगे।

इसी क्रम में आज  जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष सिंह, एसटीएस अवनी चतुर्वेदी, टीबी एच बी संजीत सिन्हा और, जिला पी पी एम कोऑर्डिनेटर विवेक सिंह द्वारा आज बाल संरक्षण गृह, फेफना, जाकर टीबी  की जाँच की गयी। जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष कुमार सिंह  ने बताया कि दो दिन चले अभियान में 36 लोगों की बलगम,जांच के लिए ली गयी, जिसमें कोई धनात्मक रोगी नहीं पाया गया। इस वर्ष अबतक 2871 रोगियो का पंजीकरण किया गया है। जिसमें 347 रोगी रोग मुक्त हो चुके है। जबकि 2524 रोगियों का इलाज जारी है।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments