इस ग्राम प्रधान ने सीडीपीओ पर लगाए गंभीर आरोप
रतसर (बलिया) सीडीपीओ गड़वार के संरक्षण में हो रही है पुष्टाहार वितरण में धांधली। मामला स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाराबांध का है। ग्राम प्रधान ऊषा देवी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि सीडीपीओ गड़वार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि ग्राम पंचायत बाराबांध में पुष्टाहार वितरण में घोर धांधली की जा रही है। ग्राम पंचायत 13 वार्डो में बंटी हुई है जबकि 4 वार्डो के लाभार्थियों को आज तक कभी वितरण नही किया जाता है। ग्राम पंचायत में कार्यरत 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा कुछ कृपा प्राप्त लाभार्थियों को ही पुष्टाहार वितरित कर दिया जाता है। लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक नही की जाती है और वितरण केन्द्र पर न करके मनमाने ढंग से अपने घरों पर किया जाता है।
जबकि शासनादेश के अनुसार वितरण या तो केंद्र पर होना चाहिए या लाभार्थियों के घर होम डिलीवरी होना चाहिए। वितरण से पूर्व प्रधान को सूचित भी नही किया जाता है।शिकायत का निस्तारण करने के बजाय सीडीपीओ गड़वार अमर नाथ चौरसिया मनमाने ढंग से वितरण करवाते हैं और साथ ही साथ जिस आंगनबाड़ी पर कभी पुष्टाहार नही बांटने का आरोप है उसका कई महीने का वितरण चंद मिनटों में करवा देते हैं।उक्त परिस्थितियों में पुष्टाहार वितरण में भारी अनियमितता की संभावना है।अगर जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा तत्काल शिकायती पत्र का निस्तारण नही किया जाता हैं तो ग्राम सभा के समस्त वार्ड सदस्यों और हजारों लोगों के साथ सीडीपीओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की होगी।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments