नील गाय से टक्कर में बाईक चालक घायल
रेवती (बलिया ) रेवती बलिया मार्ग पर सहतवार थाना क्षेत्र के कुभैला पानी टंकी के समीप सोमवार की देर सायं बलिया से बाईक से अपने गांव मूनछपरा आ रहे मुख्तार अंसारी (59) अचानक दक्षिण से नील गाय के आ जाने से बाईक सहित सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये ।
राहगीरों ने आस पास के लोगो के सहयोग से उन्हें सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया । गंभीर चोट के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया ।
पुनीत केशरी
No comments