प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में तीन दिवसीय नवभारत मोदी मेला का हुआ शुभारम्भ
रेवती (बलिया ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती में तीन दिवसीय नवभारत मेला का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल व मयंक शेखर तिवारी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया । उसके उपरांत मेला में लगी प्रदर्शनी में लगे कृषि उपकरण, स्टार्ट अप इंडिया, हस्तकला, एक जनपद एक उत्पाद, हस्तशिल्प, मूर्ति कला, मिट्टी के बर्तन, स्वदेशी भोजन, मुद्रा योजना, स्किल इंडिया, जैविक उत्पाद, मोदी सरकार की उपलब्धिया,कारीगर आदि का अवलोकन किया ।
सभा को सम्बोधित करते हुए कहा श्री सिंह ने कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के बल पर 2022 में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी । शानदार कार्यक्रम कराने के लिए भाजयुमो जिला महामंत्री अर्जुन चौहान सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया प्रदर्शनी में आकर्षक का मुख्य केन्द्र हस्त कला और मूर्तिकला रहा।
इस अवसर पर जिला कार्यसमिति सदस्य कौशल सिंह, क्षेत्रिय मंत्री मयंक तिवारी , उदय प्रताप पासवान, अभिजीत तिवारी आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुधीर मौर्य, मोहित मौर्य, पुर्णेन्दु सिंह, मटेलु, विशाल सिंह, अभिषेक सिंह सहित सैकड़ों युवा मोर्चा के नेता रहें ।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री भाजयुमो अर्जुन चौहान आभार प्रकट किया ।
पुनीत केशरी
No comments