Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

युवा वोटरों की शंकाओं का समाधान करेगी स्वीप की हेल्प डेस्क



बलिया। स्वीप योजना के अंतर्गत बृहस्पतिवार को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता साक्षरता क्लब के सदस्यों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओपी सिंह एवं मुख्य अतिथि डॉ. इफ्तिखार खान एवं नेहरु युवा केंद्र के समन्वयक अतुल शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जागरूकता सत्र में डॉ इफ्तिखार खान ने क्लब के सदस्यों को मतदाता सूची से लेकर मतदान करने तक की प्रक्रिया पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। अतुल शर्मा ने कहा कि मतदान आपका अधिकार है, इसका प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ साहेब दुबे ने युवाओं को मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ रामनरेश यादव, डॉ ब्रजेश सिंह, शिवानी मिश्र आदि के अलावा तमाम छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिसर में एक मतदाता हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी, जिसका उद्घाटन स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार द्वारा किया गया। यह हेल्पडेस्क मतदाता की समस्याओं के निदान हेतु कार्य करेगा। डॉ विवेक सिंह को इसका इन्चार्ज बनाया गया है। संचालन स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार ने किया।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments