समूह की महिलाएं अब गांवों में जमा कराएंगी बिजली बिल
हल्दी, बलिया। विकास खंड बेलहरी के खंड मुख्यालय पर शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बिजली बिल जमा कराने के लिए ब्लू प्रिंट मशीन दिया गया। क्षेत्र कठहीं, पिन्डारी,बेलहरी,गंगापुर, मुडाडीह व बिगहीं कुल छह गांव में बिजली बिल जामा करने लिए स्वयं सहायता समूहो को प्रिंट मशीन वितरित किया गया,ताकि गांव के लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए अन्यत्र न भटकना पडे। एडीओ आईएसबी धीरेश गुप्ता ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की चयनित महिलाएं ही गांवों के लोगों का बिजली बिल अब जमा करायेंगे।
ब्लूप्रिंट पाने वालों में नीलम उपाध्याय कठहीं, कविता द्विवेदी पिन्डारी, बेबी चतुर्वेदी बेलहरी,पूजा भारती गंगापुर , शोभा सिंह मुडाडीह, अंजू यादव बिगहीं रहीं।इस मौके पर एडीओ आई.एस.बी. धीरेश गुप्ता, प्रदीप सिंह, इशतीयाक अहमद आदि रहे।
रिपोर्ट : एस के द्विवेदी
No comments