Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानों ने जाना अपना अधिकार व कर्तव्य



हल्दी, बलिया। विकास खंड बेलहरी के सोनवानीं स्थित डवकरा हाल में शनिवार के दिन सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के लिए अनावासीय परिचयात्मक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण लखनऊ से आये ट्रेनर कमलाकांत राय व धनन्जय कुमार द्वारा दिया गया।इस दौरान ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत कराते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। तथा बताया गया कि ग्राम पंचायत में अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया जाएगा।

           प्रशिक्षण में शामिल प्रधानों में संदर्भ साहित्य एवं प्रशिक्षण सामग्री वितरित की गई।ट्रेनर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन,ग्रामसभा की बैठक एवं कार्य,पंचायत के स्वयं के आय स्रोत,वित्तीय व्यवस्था व रिकार्ड के रख रखाव,राज्य वित्त आयोग, केंद्रीय वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन तथा पंचायतों में ई -ग्राम स्वराज एवं पीएफएमएस प्रणाली,प्लानिग मॉड्यूल,ऑनलाइन भुगतान, वर्षा जल संरक्षण एवं संग्रहण ,स्वामित्व योजना व टीबी आदि रोगों के निपटने की जानकारी दी गयी।प्रशिक्षण के दौरान प्रयुक्त वीडियो फिल्म के बाद मास्टर प्रशिक्षकों ने चर्चा के माध्यम से वीडियो संदेश को सहज व सरल बनाया। इस मौक पर एडीओ पंचायत शशि भूषण दुबे,समस्त सचिव, समस्त ग्राम प्रधान एवं एडीपीएम गोरख,ग्राम प्रधान अजय कुमार चौबे, मोतीलाल चौधरी,छितेश्वर तिवारी,रामकुमार, धनंजय कुअँर,नागेंद्र सिंह,सुदामा यादव, बीरबहादुर यादव, संतोष पासवान, ओमप्रकाश, बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments