चंवरी गांव में जन चौपाल लगाकर स्वतन्त्र प्रभार मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने सुनी जन समस्या, तत्काल अधिकारियों को कार्यवायी करने का दिए निर्देश
रतसर (बलिया ) राज्यमन्त्री स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान देर शाम बुद्धवार को प्राथमिक विद्यालय चंवरी के परिसर में आयोजित जन चौपाल में जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने सभी फरियादियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर एक की समस्या का त्वरित निस्तारण होगा। इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब व किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। आमजन के हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को हर पात्रों तक पहुंचाने के प्रति जागरुक होकर उसका लाभ ले। मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि नियमित विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए लगातार जर्जर तारों को बदलने व अन्य संसाधनों को ठीक करने का प्रयास विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा है। जनता से विद्युत कनेक्शन लेने तथा विद्युत चोरी रोकने में भी सहयोग करने की अपील की। विद्युत विभाग को कैम्प लगाकर निः शुल्क कनेक्शन देने के साथ वंचित पुरवों के विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया। पेंशन के अन्तर्गत वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। स्वच्छता अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने निःशुल्क शौचालय योजना के अन्तर्गत निर्माण व प्रोत्साहन राशि मिलने के बावत पुछताछ की। लंबित प्रोत्साहन राशि के शीघ्र भुगतान के निर्देश दिए । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों के राशन प्राप्ति की जानकारी प्राप्त किया। नए राशन कार्डो के आवेदन व सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव की जनता की सुविधा के लिए गांव में ही कम्प्यूटर और इन्टनेट की व्यवस्था कर कैम्प लगाकर नए राशन कार्ड का आवेदन करना सुनिश्चित कराई जाए। मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि इस गांव में मैने आज दुसरी बार चौपाल के माध्यम से पिछले कार्यों की समीक्षा के लिए आया हूं और गांव से सम्बन्धित वहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बारी -बारी से उनके कार्यों की विधिवत समीक्षा कर जानकारी ली और संतोष जताया। जन चौपाल में उपेन्द्र पाण्डेय, नथुनी सिंह, पिन्टू पाठक, देवेन्द्र गिरि, योगेश राय, राजेन्द्र तिवारी, ग्राम प्रधान चन्दन राम सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा संयोजक टुनटुन उपाध्याय एवं संचालन मंडल महामन्त्री उमेश सिंह ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments