प्राथमिक विद्यालय का खिड़की का राड तोड़कर निर्माण सामग्री की चोरी
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गुमानी के टोला अधिसुझवा में शनिवार की रात दो कमरों की खिड़की का राड तोड़कर निर्माण सामग्री की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है । एक कमरे के छिड़की का दो राड तोड़ कर तथा दूसरे कमरे का तीन राड टेढ़ा कर कमरे में रखा छः बोरी सीमेन्ट , दो बाल्टी , चार तगाडी सहित राज मिस्री का औजार आदि सामग्री चोर, चुरा ले गये । प्रधान प्रतिनिधि मनोद निषाद ने बताया कि विद्यालय के कायाकल्प हेतू मरम्मत व रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है। चोरो ने पहले कमरे का ताला तोड़ने का प्रयास किया । असफल रहने पर छिड़की का राड तोड़कर घटना को अंजाम दे फरार हो गये । घटना की सूचना गोपालनगर पुलिस चौकी पर दे दी गई है ।
पुनीत केशरी
No comments