छेड़ी प्रकरण में जांच शुरू, मौके पर स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे पीडी व एसडीएम
रेवती (बलिया ) स्थानीय ब्लाक के छेरडीह गांव में पीएम अवास योजना में गडबड़ी को लेकर अरविंद सिंह और ग्रामपंअ. हर्ष श्रीवास्तव के बीच मारपीट तथा थाने में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद गुरुवार के दिन पीडी देवनंदन दुबे, एसडीएम बैरिया अभय कुमार सिंह, सीओ बैरिया राजेश तिवारी ने गांव पहुंच कर लाभार्थियो से पूछ - ताछ किया। मुख्य रूप से दूसरी किस्त के प्राप्त करता पांच लाभार्थियों क्रमश : उर्मिला देवी पत्नी वीरेंद्र पासवान , लल्लू पासवान , शांति देवी पत्नी भोला , शारदा देवी पत्नी गुड्डू, पप्पू पासवान आदि का स्थलिय जांच की गई। इसके पूर्व
सभी अधिकारी पहले ब्लाक कार्यालय पहुंचे तथा वीडियो अतुल द्विवेदी से जानकारी हासिल किया। मौके मारपीट के मुकदमे के विवेचक वीपी पाण्डेय भी मौजूद रहे ।अधिकारियो के तेवर देख ब्लाककर्मी सहमे हुए नजर आए। बताते चले कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर प्रधान प्रतिनिधि ने इस संदर्भ में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जीओ टैग कर लाभार्थियों से पैसा लेकर आवास की दूसरी किस्त जारी करने का वीडीओ वायरल किया था। वायरल वीडीओ को संज्ञान लेते हुए अधिकारियों द्वारा छेड़ी गांव का दौरा कर मामले की जांच की गई।
पुनीत केशरी
No comments