पूर्व विधायक की पहल पर जिलाधिकारी ने जल प्लावन से नष्ट फसलो का सर्वे कराने का दिया निर्देश
रेवती (बलिया ) पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने बताया कि बांसडीह तहसील क्षेत्र के किसानो के जलमग्न फसलो के सरकारी मुआवजे के लिए मैने मुख्यमंत्री तथा राहत आयुक्त के यहा प्रतिवेदन दिया था। इस मामले में जिलाधिकारी अदिती सिंह से मेरी वार्ता हुई । उन्होंने मांग को उचित मानते हुए आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही सर्वे करा कर किसानो को मुआवजा दिया जाएगा।
स्थानीय कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता के आवास पर कार्यकर्ताओ के बैठक के दौरान श्री चौहान ने बताया कि डीएम द्वारा गुरुवार के दिन सर्वे और मुआवजे की कार्यवाही के लिए एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य को निर्देशित किया जा चुका है । उन्होने बताया कि सरयू नदी के तरसोत व बरसात के जलजमाव से बहदूरा से पर्वतपुर तक के करीब चार हजार से अधिक किसान प्रतिवर्ष प्रभावित होते है।जबकि इन्हें तीन वर्ष से सरकारी मुआवजा नही मिल रहा है। बैठक में सहतवार भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी,टुनटुन गुप्ता,राजेश गुप्ता,संतोष चौहान आदि लोग मौजूद थे।
पुनीत केशरी
No comments