कूडो नेशनल टूर्नामेंट और प्रथम कूडो फेडरेशन कप में बलिया के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड समेत छह मेडलों पर जमाया कब्जा
बलिया। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में आयोजित 11वीं कूडो नेशनल टूर्नामेंट और प्रथम कूडो फेडरेशन कप में जिले के छह खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड समेत छह मेडलों पर कब्जा जमाया है। इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी कूडो एसोसिएशन,बलिया के बनैर तले भाग लिया था, जिसमें आशीष यादव एक ब्रांच और एक सिल्वर, अजीत उपाध्याय दो सिल्वर मेडल, पवन प्रकाश राय ब्रांच और कमलेश ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले समेत प्रदेश का नाम रोशन किया। बृहस्पतिवार को टीम के जनपद वापस लौटने पर लोगों ने गर्मजोशी से खिलाड़ियों का स्वागत किया। एसोसिएशन के सचिव धनंजय यादव ने प्रतियोगिता में मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। बताया कि सभी छह खिलाड़ियों का चयन अक्षय कुमार टूर्नामेंट के लिए हुआ हैं।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments