Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नहीं रहे लोकतंत्र रक्षक सेनानी त्रिभुवन पांडेय

 


रेवती ( बलिया ) नगर के उत्तर टोला वार्ड नं सात निवासी लोकतंत्र रक्षक सेनानी त्रिभुवन पांडेय (68) का गत शनिवार की शाम निधन हो गया । रविवार की सुबह एस डी एम बांसडीह दुष्यंत कुमार, तहसीलदार बैरिया शिवसागर दुबे , एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय, नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, सपा नेता अमित पांडेय पप्पू, राणा प्रताप यादव "दाढ़ी", सभासद संजय गोड़, भाजपा नेता महेश तिवारी, समाजसेवी महाबीर तिवारी , प्रमोद उपाध्याय आदि सहित विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगो द्वारा उनके आवास पर शव यात्रा से पूर्व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उनके तीन लड़के व एक लडक़ी है । उनके ससुर राम नरेश ओझा स्वतंत्रता सेनानी थे । स्व. पांडेय जी रेवती नवरशा में ही रहते थे । उनका अंतिम संस्कार हुकुमछपरा गंगा घाट पर किया गया । मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र राजीव पांडेय ने दी ।


पुनीत केशरी

No comments