सड़क किनारे मिला अधेड़ का शव
दुबहर, बलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर टिटीही निवासी सहदेव वर्मा पुत्र भकोला वर्मा उम्र 45 वर्ष घरेलू कलह की वजह से बिषाक्त पदार्थ खा लिए। जब उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो उनकी पत्नी तीखमपुर स्थित निजी चिकित्सालय लेकर चली गई। जहां इलाज के दौरान सहदेव वर्मा की मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी तथा एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हॉस्पिटल से लाश को अज्ञात वाहन से घर लेकर आते समय सपहां ( जनाडी ) मक्के के खेत में फेंक दिया तथा लाश फेंकने के पश्चात मौके से फरार हो गई। लोग दबी जुबान यह भी कह रहे कि सहदेव वर्मा की पत्नी का मायका घोड़हरा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को रविवार की शाम (जनाडी) सपहां मक्के के खेत में एक अज्ञात लाश मिली। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के एसआई हरिशंकर मिश्रा तथा आरक्षी रहीस अहमद मौके पर पहुंचे तथा लोगों द्वारा लाश की शिनाख्त कराने में जुट गए। स्थानीय थाने को परिवार के सदस्यों के द्वारा अब तक कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। इसलिए थाने पर अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। परिवार के सदस्य में उनकी पत्नी अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर से गायब है। घर में ताला लटका हुआ है। शवको स्थानीय पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
Post Comment
No comments